एक्जीमा का घरेलू इलाज
एक्जीमा एक चर्म रोग है। यह शरीर के किसी भी अंग मे हो जाता है लेकिन अधिकांश लोगो को हाथ या पैर में होता है। यह बहुत ही कष्टकर चर्मरोग है। एक्जीमा होने का सबसे बड़ा कारण एलर्जी होता है। कुछ औरतों को साबुन या डिटर्जेंट से एलर्जी होती है। कुछ लोगों को धातु की अंगूठी या चूड़ी से एलर्जी होती है। कुछ लोगों को खाद्य पदार्थ से एलर्जी होती है। अतः सबसे पहले यह जानने की कोशिश करें की एलर्जी का कारण क्या है तथा उस कारण को दूर करें।
(पढ़ें-- घमौरी / खुजली का घरेलू इलाज)
कभी-कभी तनाव भी एक्जीमा का कारण बन जाता है। शारीरिक तनाव त्वचा के द्वारा बाहर निकलते हैं और एक्जीमा का भयावह रूप धारण कर लेते हैं। कारण कुछ भी हो लेकिन यदि आपका भी कोई अपना एक्जीमा से परेशान है तो निम्न घरेलू नुस्खा आजमा सकते है।
नौसादर और खसखस दोनों का पाउडर बना लें। अब एक चुटकी नौसादर और एक चुटकी खसखस पाउडर में एक चम्मच दही मिला कर पेस्ट बना लें। इस लेप को पीड़ित स्थान पर लगा दे। कुछ ही दिनों के उपयोग से एक्जीमा मिट जाएगा। एक्जीमा को नाखून से नही खुजलायें।
(पढ़ें-- दाद / ringworm का घरेलू इलाज)
एक्जिमा रोगी के लिए गाजर एवं पालक का रस काफी फायदेमंद होता है। 6 चम्मच पालक और 10 चम्मच गाजर के रस का सेवन एक्जिमा में बहुत हीं लाभप्रद होता है। नीम की कोमल पत्तियों को सरसो तेल में जलाकर रख लें। ठंढा होने पर इस तेल को एक्जिमा वाले स्थान पर दिन में तीन-चार बार लगाएं। इस तेल के उपयोग से एक्जिमा के साथ अन्य त्वचा विकार भी नष्ट हो जाते हैं।
(पढ़ें -- सोरायसिस के लक्षण एवं उपचार)
परहेज --- जब तक एक्जीमा ठीक ना हो तब तक खट्टी चीज और बैगन का सेवन न करें। नमक का उपयोग भी कम मात्रा में करें।
(पढ़ें-- तुलसी के गुण एवं उपयोग)
एक्जीमा का घरेलू इलाज
Reviewed by Ragini Rani
on
December 28, 2018
Rating:
No comments:
Thanks for comments