बाल तोड़ का सरल घरेलू नुस्खा




बालतोड़ एक प्रकार का घाव होता है जो बाल यानि रोयें के टूटने के कारण हो जाता है। यह शरीर के किसी भी भाग मे हो जाता है परन्तु अधिकतर लोगों को यह हाथ या पैर मे होता है। इसमें असहनीय पीड़ा होती है। दर्द के कारण प्रभावित अंग से चलना अथवा कोई भी काम करना बेहद कष्टकर हो जाता है। परन्तु घबराने का नहीं है। निम्न घरेलू एवं पुराने देहाती नुस्खे से इसे आसानी से ठीक किया जा सकता है।

      (पढ़ें -- दाद ठीक करने के घरेलू इलाज)

     थोड़े से ताजे नीम की पत्तियों को तोड़ लें। अब  नीम के पत्तों को बिना पानी मिलाये अच्छे से महीन पीस लें। अब इस लुगदी को बालतोड़ घाव पर लगा दें। कुछ ही दिनों के लगातार प्रयोग से यह जल्द ही ठीक हो जाता है। यदि बालतोड़ मे पीव आ गया हो तो पत्तियों के साथ थोड़ी सी काली मिर्च भी पीस लें। यह पीव को बहाकर बालतोड़ को सूखा देता है। यह नुस्खा किसी भी तरह के घाव में लाभ पहुंचाता है।





बाल तोड़ का सरल घरेलू नुस्खा बाल तोड़ का सरल घरेलू नुस्खा Reviewed by Ragini Rani on December 28, 2018 Rating: 5

No comments:

Thanks for comments

Powered by Blogger.