आंव वाले दस्त का घरेलू इलाज

Dysentery/पेचिश/आंव के घरेलू इलाज





लगातार गलत और वक्त-बेवक्त आहार-विहार करने से अपच होती है और अपच से आंव बनने लगती है। आंव मल के साथ निकलने लगता है। आंव की यह पहचान है कि इसमें बार-बार दस्त होता है और मल चिकना निकलता है। मल में आंव के साथ यदि खून भी आने लगे तो इसे खूनी पेचिस(Bloody diarrhoea) कहते हैं। कभी-कभी मल निकलते समय पेट में मरोड़ और दर्द भी होता है। आंव वाले दस्त में निम्न घरेलू इलाज से लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

(पढ़ें---बच्चों के दस्त(loose motion) को शर्तिया ठीक करने का घरेलू इलाज)

                  आंव वाले दस्त का उपचार--- 100 ग्राम मेथी दाना और 20 ग्राम भूना जीरा का पाउडर बना कर रख लें। इस चूर्ण का दो-दो चम्मच सुबह-शाम छाछ या मट्ठा के साथ सेवन करें। इस पेय में स्वादानुसार सेंधा नमक भी मिला लें। इसके अलावा सुबह-शाम मेथी का काढ़ा बनाकर भी पी सकते हैं। इस प्रयोग से आंव वाले दस्त में जल्द हीं आराम मिलता है।

(पढ़ें--- तुलसी पत्ते के काढ़े का गुणकारी उपयोग)



आंव वाले दस्त का घरेलू इलाज आंव वाले दस्त का घरेलू इलाज Reviewed by Ragini Rani on January 08, 2019 Rating: 5

No comments:

Thanks for comments

Powered by Blogger.