हिचकी का घरेलू उपचार
HICHKI KA GHARELU ILAZ
कभी-कभी अचानक हिचकी चलने लगती है। पानी पीने पर भी नहीं रुकती है। हिचकी यदि थोड़ी देर चले तो कोई बात नहीं लेकिन यदि लगातार होती रहे तो परेशानी होती है। लगातार हिचकी से खाना, पीना, बोलना आदि में भी परेशानी होने लगती है। यदि कभी आप भी इस हिचकी की चपेट में आ जाएं तो निम्न नुस्खा आजमा सकते हैं।
(पढ़ें--- गला बैठने का घरेलू इलाज)
थोड़े से सोंठ को पानी की सहायता से किसी साफ पत्थर पर घिस लें। लगभग एक चम्मच लेप तैयार करें। अब इस लेप को रोगी को चटा दें। हिचकी बंद हो जायेगी।
यदि घर में सोंठ उपलब्ध न हो तो 2-3 काली मिर्च और आधा चम्मच चीनी को चबाते हुए चूसें। इसके उपयोग से भी हिचकी बंद हो जाती है।
(पढें--- झुर्रियों का घरेलु इलाज)
हिचकी में आंवला के साथ मिश्री का सेवन करना भी लाभप्रद होता है।
हिचकी का घरेलू उपचार
Reviewed by Ragini Rani
on
January 05, 2019
Rating:
No comments:
Thanks for comments