घमौरी(खुजली) का आसान घरेलू इलाज




गर्मी के मौसम मे अक्सर घमौरी यानी खुजली हो जाता है। यह शरीर के किसी एक भाग में या कभी-कभी पूरे शरीर में हो जाता है। इसमें छोटी-छोटी फुंसियां हो जाती है और अत्यधिक खुजली होती है। यदि आप भी इन घमौरियों से परेशान हैं तो निम्न घरेलू उपाय अपना सकते हैं।
                  दो चम्मच आंवले का पाउडर और दो चम्मच अमचूर पाउडर दोनों को दही में फूलने को रख दें। 8-10 घण्टा फूलने के बाद इसे प्रभावित त्वचा पर लगा दे। इसे लगाने के 15-20 मिनट बाद स्नान कर लें। यदि आप इस नुस्खे का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो निम्न नुस्खा आजमा सकते है।
                   अपने bathroom में फिटकरी का टुकड़ा रखें। स्नान करते वक्त साबुन के बदले फिटकरी का उपयोग करें। प्रभावित त्वचा पर फिटकरी को पानी में भींगा कर रगड़े। फिटकरी रगड़ने के पाँच मिनत बाद स्नान कर लें। 3-4 दिनों के प्रयोग से हीं घमौरियां खत्म हो जाती है।


दाद  (ringworm) ठीक करने का घरेलू इलाज





घमौरी(खुजली) का आसान घरेलू इलाज घमौरी(खुजली) का आसान घरेलू इलाज Reviewed by Ragini Rani on January 01, 2019 Rating: 5

1 comment:

Thanks for comments

Powered by Blogger.