Wound, घाव, जख्म को ठीक करने के घरेलू नुस्खे
घाव होना बच्चों के लिए तो आम बात है। लेकिन कभी-कभी बड़े लोग भी इससे परेशान हो जाते है। जिस घर में छोटा बच्चा है उस घर के लिए तो यह नुस्खा बहुत ही उपयोगी है। यह नुस्खा हर तरह के जख्म, नासूर एवं घाव में काम करता है।
(पढ़ें---चोट एवं मोच का प्राथमिक घरेलू इलाज)
थोड़े से लौंग को पीसकर पाउडर बना लें। अब एक चुटकी लौंग का पाउडर और एक चुटकी हल्दी का पाउडर दोनो को मिलाकर घाव या नासूर पर लगा दें। प्रतिदिन दो बार जख्म को अच्छे से साफ करके इस प्रयोग को अपनाएं।एक सप्ताह में घाव भर जायेगा।
इस नुस्खे का उपयोग कटने-छिलने पर भी कर सकते हैं। हल्का कटने पर केवल हल्दी पाउडर भी एंटीसेप्टिक का काम करता है। हल्दी पाउडर उपलब्ध नहीं रहने पर गेंदा के फूल की पत्तियों को भी दोनों हाथों के बीच मसल कर कटे स्थान पर लगाने से खून बहना रुक जाता है।
(पढ़ें-- बालतोड़ का घरेलू इलाज)
Wound, घाव, जख्म को ठीक करने के घरेलू नुस्खे
Reviewed by Ragini Rani
on
December 27, 2018
Rating:
No comments:
Thanks for comments