ज्वर नाशक घरेलू इलाज/ उपाय




आज के समय में मच्छर का प्रकोप बहुत बढ़ गया है। कुछ मच्छर जहरीले भी होते हैं। इनके काटने के कारण कभी-कभी बुखार भी हो जाता है और जल्दी ठीक नहीं होता। यदि आपका भी कोई अपना ज्वर से पीड़ित है तो निम्न घरेलू नुस्खा अपना सकते है।

(पढ़ें---बुखार के प्रकार और उसे ठीक करने का इलाज)

        दो ग्लास पानी में लगभग 100 ग्राम नीम के पेड़ की छाल को साफ करके उबालें। इस पानी को उबालकर आधा यानि एक ग्लास कर दें। इस पानी को पूरे दिन में दो से तीन बार में रोगी को पिला दें। दो से तीन दिन में बुखार उतर जायेगा।


Tonsils बढ़ने पर करें घरेलू इलाज

ज्वर नाशक घरेलू इलाज/ उपाय ज्वर नाशक घरेलू इलाज/ उपाय Reviewed by Ragini Rani on December 25, 2018 Rating: 5

No comments:

Thanks for comments

Powered by Blogger.