खाँसी को घरेलू नुस्खे से कहे अलविदा
खांसी के प्रकार एवं उपचार
खाँसी दो तरह की होती है। सूखी खाँसी और बलगम वाली खाँसी। चाहे कोई भी खाँसी हो परेशानी दोनों में होती है। खाँसी की परेशानी से बचने के लिये आप निम्न उपाय अपना सकते हैं। यह आजमाया हुआ नुस्खा है जो शर्तिया लाभ पहुँचाता है।
(पढ़ें-- खाँसी में तुलसी पत्ते का उपयोग)
कफ वाली खाँसी -- कफ वाली खाँसी में एक ग्लास दूध में दो चम्मच गाय का घी डालकर खौला लें। जब घी दूध में अच्छी तरह से मिल जाए तो आंच बंद कर दे। रात के भोजन के बाद सोने से पहले इस दूध का सेवन करे। इसके बाद और कुछ ना लें। (ठंंढ में लाभप्रद हल्दी-दूध)
सूखी खाँसी -- सूखी खाँसी में अजवायन रामवाण की तरह काम करता है। अजवायन, लौंग, काली मिर्च और सोंठ का काढ़ा बनाकर दिन में दो-तीन बार सेवन करने से जल्द ही राहत मिलता है। अगर काढ़ा बनाना सम्भव ना हो तो केवल अजवायन एक चम्मच खाकर ऊपर से गर्म पानी पी लें। अजवायन का प्रयोग रात्री में सोने से पहले करें। इसके बाद और किसी भी चीज़ का सेवन नहीं करें।
Tonsils बढ़ने पर करें घरेलू इलाज
खाँसी को घरेलू नुस्खे से कहे अलविदा
Reviewed by Ragini Rani
on
December 20, 2018
Rating:
No comments:
Thanks for comments