मस्सा का घरेलू इलाज
शरीर के किसी भी स्थान पर छोटा सा दाना जैसा मांस का निकल जाना ही मस्सा कहलाता है। कभी-कभी चेहरे या गर्दन पर भी निकल जाता है। शरीर के अन्य हिस्से का तो छिपा रहता है लेकिन चेहरे और गर्दन पर दिखने के कारण बुरा लगता है। यदि आप भी इस अनचाहे मस्से से परेशान हैं तो निम्न नुस्खा आजमा सकते हैं।
(पढ़ें---मुँहासे का आसान घरेलू इलाज)
थोड़ी सी काली मिर्च और थोड़ा सा फिटकरी दोनों का अलग-अलग पाउडर बना लें। अब एक चुटकी काली मिर्च पाउडर और एक चुटकी फिटकरी के पाउडर को मिलाकर पानी की सहायता से लेप जैसा बना लें। इस लेप को किसी नुकीली चीज से मस्से पर लगा ले। यह क्रिया दिन में तीन-चार बार करे। मस्से कुछ ही दिन में गिर जाएंगे।
झुर्री का आसान घरेलू इलाज
मस्सा का एक और घरेलू नुस्खा है। मस्से को किसी पतले धागे से बांध कर कुछ दिनों तक छोड़ दें। बीस-पच्चीस दिनों में मस्सा खुद से हीं कटकर खत्म हो जायेगा। गर्दन और गर्दन के नीचे के मुलायम मस्सों पर इसे आराम से आजमाया जा सकता है। मस्सा जितना पुराना रहता है, नष्ट होने में उतना ज्यादा समय लगता है।
छाहीं (झाइयों) का घरेलू इलाज
मस्सा का घरेलू इलाज
Reviewed by Ragini Rani
on
December 29, 2018
Rating:
No comments:
Thanks for comments