झुर्रियों का घरेलू इलाज
Jhurriyon ka gharelu ilaz
उम्र बढ़ने के साथ-साथ चेहरे पर झुर्रियाँ भी बढ़ जाती है। प्रदूषण के कारण किसी किसी को कम उम्र में भी झुर्रियाँ हो जाती है। झुर्रियाँ हमारे चेहरे की सुंदरता को खत्म कर देता है।यदि आप भी इस झुर्रियों से परेशान है तो निम्न घरेलू उपाय कर सकते हैं।
(पढ़ें---HEADACHE/सिरदर्द का घरेलू इलाज)
नींबू का चार टुकड़ा कर लें। अब एक टुकड़े के ऊपर शहद लगा कर इससे अपने चेहरे की मालिश करें। चेहरे की मालिश हमेशा नीचे से ऊपर की ओर करें। 5 मिनट तक मालिश करने के बाद आधे घंटे तक इसे लगा हुआ छोड़ दें। आधे घंटे बाद स्नान कर लें या चेहरे को पानी से अच्छे से धो लें। 15 दिनों के प्रयोग के बाद हीं आपको अपने चेहरे में अंतर महसूस होने लगेगा। यह नुस्खा झुर्रियों के साथ चेहरे के अन्य विकार में भी लाभप्रद है।
झाइयां, छाहीं, sunburn आदि दूर करने का घरेलू इलाज
सफेद बालों को काला करने का सफल घरेलू इलाज
झुर्रियों का घरेलू इलाज
Reviewed by Ragini Rani
on
January 02, 2019
Rating:

No comments:
Thanks for comments