खूनी पेचिस, खूनी आंव, खूनी दस्त के घरेलू सरल इलाज
KHUNI DAST KE ASARDAR UPAY
अनियमित ढंग से किये गए आहार-विहार के कारण पेट में अपच की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। पेट में आंव हो जाने पर शौच करते समय और शौच के बाद भी पेट में मरोड़ के साथ दर्द होता है। इसे आंव वाला दस्त यानी पेचिश कहते है। जब मल में आंव के साथ खून भी आने लगे तो इसे खूनी आंव वाले दस्त या खूनी पेचिश कहा जाता है। निम्न घरेलू इलाज से इसे ठीक किया जा सकता है।
(पढ़ें--- मेथी के आयुर्वेदिक गुण एवं उपयोग)
250ग्राम मेथी दाना को शुद्ध घी में अच्छी तरह भूनकर पीस लें। अब 250 ग्राम गुड़ को कढ़ाई में पिघलाकर इसमें मेथी पाउडर मिला दें। थोड़ा ठंढा हो जाने पर छोटे-छोटे लड्डू बना लें। यह लड्डू स्वाद में थोड़ा कड़वा होता है लेकिन गुण में उत्तम होता है। सुबह, दोपहर और शाम को एक-एक लड्डू खाकर 3 से 4 ग्लास पानी हर बार पीएं। यदि इतना पानी ना पिया जाये तो अपने सामर्थ के अनुसार पेट भरकर पी लें। इस प्रयोग से खूनी पेचिस शर्तिया ठीक हो जाते हैं।
(पढ़ें--- दस्त में मेथी दाना का सफल घरेलू उपयोग)
खूनी पेचिस, खूनी आंव, खूनी दस्त के घरेलू सरल इलाज
Reviewed by Ragini Rani
on
January 08, 2019
Rating:
No comments:
Thanks for comments