बिच्छू काटने का घरेलू इलाज






बरसात के मौसम में कई तरह के कीड़े निकलने लगते हैं। कुछ कीड़े तो बिना जहर वाले होते हैं लेकिन कुछ जहरीले भी होते हैं। जहरीले कीड़े के काटने पर हमें तुरन्त चिकित्सक के पास जाना चाहिए। यदि चिकित्सक उपलब्ध नहीं हो तो घरेलू इलाज भी कर सकते हैं। बिच्छू के काटने पर किया जाने वाला एक बहुत ही गुणकारी घरेलू इलाज निम्न प्रकार है।

(पढ़ें--जहरीले कीड़े के काटने पर प्याज का उपयोग )

                   इमली के बीज को खड़ी अवस्था में रखकर पानी की सहायता से पत्थर पर घीसें। घिसने पर अन्दर से सफेद दिखने लगेगा। इस सफेद भाग को बिच्छू के डंक लगे स्थान पर घुमाने से बीज डंक वाले स्थान पर चिपककर खड़ा हो जाता है। इस तरह डंक वाले स्थाम का पता चल जाता है। जब तक एक बीज चिपका रहे तब तक दूसरा बीज भी घिस कर तैयार कर लें। पहला बीज जब विष से भर जायेगा तो खुद हीं गिर जायेगा। अब दूसरा बीज उसी जगह खड़ा कर दें। इस बीज को भी सफेद तरफ से हीं चिपकाना है। जब तक बीज चिपकता रहे नया बीज इसी तरह चिपकाते रहें। जब विष पूरी तरह से निकल जायेगा तो बीज का चिपकना खुद ही बंद हो जायेगा।

(पढ़ें-- मेथी के आयुर्वेदिक गुण एवं उपयोग)



बिच्छू काटने का घरेलू इलाज बिच्छू काटने का घरेलू इलाज Reviewed by Ragini Rani on January 10, 2019 Rating: 5

No comments:

Thanks for comments

Powered by Blogger.