अपच एवं पेट फूलने का घरेलू इलाज
PET FULNE KA GHARELU ILAZ
अपच होने से कब्ज की समस्या होती है और कब्ज के कारण वायु दोष यानि गैस। यदि शरीर से गैस नहीं निकल पाता तो पेट भी फुल जाता है। पेट फुलने के कारण पेट में तनाव एवं दर्द होता है। इसे ही गैस प्रॉब्लम कहते हैं। इस परेशानी से बचने के लिए घर में ही इसका नुस्खा तैयार कर लें तथा समयानुसार उपयोग करें।
(पढ़ें-- गैस (एसिडिटी) का आसान घरेलू इलाज)
50 ग्राम सोंठ को शुद्ध देसी घी में तल लें। 50 ग्राम छोटी हरड़ को भी घी में ही तल लें। 50 ग्राम सौंफ को भी घी में ही भून लें। इन तीनों सामग्रियों को ठंढा करके महीन पीस लें। इस मिश्रण में 25 ग्राम काला नमक और 25 ग्राम सेंधा नमक मिला दें। नमक यदि मोटा हो तो इसे भी साथ में पीस लें।
(पढ़ें--- कब्ज का सफल घरेलू इलाज)
जब भी गरिष्ठ भोजन करें तो भोजन के एक घंटे बाद एक चम्मच चूर्ण को पानी के साथ फांक लें। अपच, पेट फूलना या दर्द की समस्या हो तो इस चूर्ण का गर्म पानी के साथ सेवन करें। इसके सेवन से जल्द ही गैस का विसर्जन होगा और पेट का तनाव तथा दर्द दूर हो जाता है।
उल्टी (vomiting) करवाने का आसान घरेलू इलाज
अपच एवं पेट फूलने का घरेलू इलाज
Reviewed by Ragini Rani
on
January 10, 2019
Rating:
No comments:
Thanks for comments