पेट के कीड़े को खत्म करने का घरेलू इलाज
छोटे बच्चों के पेट मे अक्सर कीड़े हो जाते है।जिसके कारण बच्चे हमेशा चिड़चिड़े और कमजोर से रहते है। यदि आपके बच्चे को भी पेट के कीड़े की शिकायत हो तो निम्न उपाय अपना सकते है।
(पढ़ें--- पेट दर्द का घरेलू इलाज)
करेले के ताज़ा पत्ते का रस निकाल ले।अब उस रस मे उतना ही शहद मिलाकर बच्चे को पिला दे। कीड़ा नष्ट हो जायेगा।
यदि करेले का पत्ता ना मिले तो एक चुटकी अजवायन मे एक चुटकी गुड़ मिलाकर बच्चे को खिला दे। दिन मे दो से तीन बार इसे खिला दे।
दो से तीन दिन के इस्तेमाल से ही कीड़े नष्ट हो कर मल के साथ बाहर निकल जाते है।
(पढ़ें--- bed-wetting के घरेलू इलाज)
पेट के कीड़े को खत्म करने का घरेलू इलाज
Reviewed by Ragini Rani
on
December 20, 2018
Rating:
No comments:
Thanks for comments