मुँहासा खत्म करने का देहाती नुस्खा
Pimples ke gharelu ilaz
मुँहासा आजकल के युवाओं की सबसे बड़ी समस्या बन गई है। यह अच्छे भले चेहरे को भद्दा बना देता है। कई युवा तो इसके कारन हीन भावना से ग्रसित हो जाते है। यदि आप भी मुँहासे से परेशान है या उम्र की उस दहलीज पर पहुँच चुके हो जहाँ मुँहासे आपको परेशान करने वाले है तो आप अभी से इलाज शुरू कर दे।
(पढ़ें-- मस्सा खत्म करने का घरेलू इलाज)
नींबू के रस में गुलाब जल मिला कर चेहरे पर लगाए। आधा घंटा बाद चेहरा ताज़ा पानी से धो ले। दस पंद्रह दिनों के प्रयोग से मुहासे ठीक हो जाते हैं। लगातार प्रयोग से चेहरे के अन्य दाग भी दूर हो जाते हैं। अधिक फायदा के लिए इसमें ग्लिसरीन भी मिला सकते हैं।
यदि सम्भव हो तो दातुन से दाँत साफ करे। दांत साफ करने के बाद इस दातुन की कूची से मुँहासे को धीरे-धीरे दबायें। मुँहासे के कील नहीं निकालें वरना गड्डे बन सकते हैं। इस नुस्खे से मुँहासे धीरे-धीरे समाप्त हो जाते हैं।
मुँहासा खत्म करने का देहाती नुस्खा
Reviewed by Ragini Rani
on
December 18, 2018
Rating:
No comments:
Thanks for comments