मुँह के छाले का आसान घरेलू इलाज

मुंह एवं जीभ के छाले




जब भी हम अनियमित और गलत भोजन ग्रहण करते है तो इसका असर हमारे शरीर पर होता है। पेट साफ नहीं होता और पेट की गर्मी बढ़ जाती है। इन सब कारणों से कभी-कभी मुंह मे छाले हो जाते हैं। इन छालो के कारण कुछ भी खाने में परेशानी होने लगती है। तीखा एवं नमकीन खाने से तेज जलन महसूस होता है। परंतु इसका इलाज बहुत हीं आसान है। यदि आप भी छालों से परेशान हैं तो निम्न घरेलू उपाय को अपना सकते हैं।

     (पढ़ें-- स्वस्थ जीवन और पौष्टिक भोजन)

                 अपने हाथों को अच्छे से साफ कर लें। अब थोड़ा सा शुद्ध घी ले कर पूरे मुंह में छालों के ऊपर लगा लें। घी का लेप लगाने के बाद मुंह को 5-7 मिनट बंद रखें। बातचीत नहीं करें। दिन में तीन-चार बार इस क्रिया को करने से दो-तीन दिन में छाले ठीक हो जाते हैं।
        अमरूद की कोमल पत्तियों को चबाना भी मुँह एवं जीभ के छालों में लाभप्रद होता है।

(पढ़ें--- आंवला का औषधीय गुण एवं उपयोग)



मुँह के छाले का आसान घरेलू इलाज मुँह के छाले का आसान घरेलू इलाज Reviewed by Ragini Rani on December 29, 2018 Rating: 5

No comments:

Thanks for comments

Powered by Blogger.