Ear pain, कान दर्द ठीक करने का आसान घरेलू नुस्खा
कान में गंदगी जमा हो जाने के कारण या किसी और भी कारण से कभी-कभी बच्चे के कान में दर्द होता है। बच्चा रोता है लेकिन कारण हमारे समझ में नहीं आता है। यदि आपके बच्चे के साथ भी ऐसा होता है तो निम्न घरेलू नुस्खा आजमा सकते हैं।
बच्चे के दुखते कान मे यदि माँ अपने स्तन का दो-तीन बूंद दूध डाल दे तो कान दर्द ठीक हो जाता है। यदि माँ पास में नहीं हो तो तीन-चार चम्मच सरसो तेल में तीन-चार लहसुन की कली को छीलकर डाल दें। अब इस तेल को धीमी आंच पर लहसुन के पकने तक पकायें। जब लहसुन अच्छे से पक जाये तो आंच बंद कर दें। ठंढा होने के बाद दो-दो बूंद तेल दोनों कान में डाल दें। यह प्रयोग बडों के लिए भी लाभप्रद है।
(पढ़ें - बुखार/ज्वर के प्रकार एवम् घरेलू इलाज)
Ear pain, कान दर्द ठीक करने का आसान घरेलू नुस्खा
Reviewed by Ragini Rani
on
December 28, 2018
Rating:
No comments:
Thanks for comments