चोट या मोच का प्राथमिक उपचार

Chot ya moch ka gharelu ilaz





दैनिक जीवन मे अक्सर चोट एवं मोच का सामना करना पड़ता हैं। ऐसे मे हम दर्द से परेशान हो जाते है। अगर आपके भी किसी अपने के साथ ऐसा होता है तो घबराये नहीं बल्कि थोड़ी सी सेवा कर दें। निम्न नुस्खा अनेकों बार का आजमाया हुआ है। यह बहुत ही उपयोगी एवं लाभप्रद नुस्खा है।

   (पढ़ें --- दर्द में उपयोगी हल्दी-दूध)


          एक बैंगन ले और बीच से उसे दो बराबर भाग में काट दें। बैंगन को आग पर पका लें।जिस तरह से भर्ता के लिए पकाते है। अब बैगन के एक टुकड़े को ले और कटे भाग पर थोड़ी सी हल्दी लगा दें। मोच वाली जगह पर पहले सरसो का तेल लगा दे फिर बैगन के टुकड़े से सिंकाई करे। ध्यान रहे सिंकाई करते समय हल्दी वाला हिस्सा चोट वाले स्थान को स्पर्श करे। सेंकने के पहले ध्यान दे बैंगन ज्यादा गर्म न हो अन्यथा शरीर जल सकता है।

 (पढ़ें--- घुटना दर्द का घरेलू इलाज)

       हल्दी और चुना का लेप भी चोट एवं मोच में लाभ पहुंचाता है। अंदरुनी चोट में हल्दी-दूध के सेवन से दर्द में आराम मिलता है।



चोट या मोच का प्राथमिक उपचार चोट या मोच का प्राथमिक उपचार Reviewed by Ragini Rani on December 22, 2018 Rating: 5

No comments:

Thanks for comments

Powered by Blogger.