सर्दी, खांसी का घरेलू इलाज़
SARDI-KHANSI KA GHARELU ILAJ
ठंढ के मौसम में बच्चे और बड़े सभी को अक्सर सर्दी जुकाम हो जाता है। बच्चे तो अक्सर इसकी चपेट में आ जाते हैं। अगर आपके घर में भी किसी को ये परेशानी होती है तो आप निम्न इलाज कर सकती है।
(पढ़ें-Tonsils मेें आजमाएं घरेलू इलाज)
एक पान का पत्ता ले और इसे तोड़ ले। एक कटोरी में 2 -3 चम्मच गाय का घी ले और उसमे इस पत्ते को धीमी आंच पर गर्म करते हुए लाल कर ले। अब बच्चे को ये घी पिला दे। बड़े लोग घी के साथ पत्ते को भी ले सकते है। यह प्रयोग दिन में दो से तीन बार करें। ध्यान रहे इस घी के सेवन करने के दो घंटा बाद तक कुछ भी खाए -पिए नहीं। रात्रि में सोने के पहले सेवन करना ज्यादा लाभप्रद होता है। यह बड़े और बच्चे सभी के लिए फायदेमंद है। 3 से 4 दिन में ही आराम महसूस होने लगता है। छोटे बच्चे को सर्दी से बचाने के लिए ठंढ के मौसम में प्रतिदिन दें। प्रतिदिन का उपयोग बच्चे को निमोनिया से बचाता है।
(पढ़ें--तुलसी पत्ते का आयुर्वेदिक गुण)
छः माह से ऊपर के बच्चे के लिए तुलसी पत्ते का काढ़ा भी लाभप्रद होता है। बच्चे और बड़े सभी के लिए काढ़ा एक लाभप्रद पेय है। बड़े लोगों के लिए हल्दी वाला दूध भी लाभप्रद होता है।
(पढ़ें--- बच्चों के निमोनिया का शर्तिया इलाज)
सर्दी, खांसी का घरेलू इलाज़
Reviewed by Ragini Rani
on
December 10, 2018
Rating:
maine ise aajmaya thori rahat mili
ReplyDelete