पाँव में दरारें पड़ना, बिवाइयां फटना
Paaw fatne ka gharelu ilaz
सर्दी के मौसम में अक्सर पाँव में बिवाइयाँ फट जाती है। ये बिवाइयाँ बहुत ही कष्टकर होती है और देखने में भी भद्दे लगते है। अगर आप भी इससे परेशान हैं तो निम्न घरेलू उपाय अपना कर बिवाईयों से छुटकारा पा सकते है।
(पढ़ें-- गोखरू/ corn का घरेलू इलाज)
रात मे सोने के पहले गर्म पानी मे नमक डालकर अपने पैरों को उसमें डालकर अच्छे से साफ कर ले। साफ करने के बाद पैरों को सूती कपड़े से रग़ड़ कर पोंछ ले।
थोड़ा सा मोम ले और मोम का दोगुना तिल का तेल ले। दोनो को एक साथ गर्म करके मिला ले। इस मिश्रण को फटी बिवाईयों मे भर दे। इस तेल को एक ही बार मे एक सप्ताह के लिए बना कर रख दें। एक सप्ताह में ही यह नुस्खा अपना असर दिखा देगा। कुछ ही दिनों के प्रयोग के बाद आपके पैर कोमल और सुन्दर दिखने लगेंगे। तिल का तेल नहीं मिलने पर सरसों तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
(पढ़ें-- घर में winter lotion कैसे बनाएं)
(पढ़ें --- दाद /ring worm के घरेलू इलाज)
पाँव में दरारें पड़ना, बिवाइयां फटना
Reviewed by Ragini Rani
on
December 21, 2018
Rating:
No comments:
Thanks for comments