Rakt pradar/ रक्तप्रदर का आसान घरेलू इलाज

      रक्त प्रदर में लाभप्रद घरेलू उपाय


प्रदर रोग स्त्रियों का सबसे बड़ा शत्रु है। यह दो तरह का होता है, श्वेत प्रदर और रक्त प्रदर। मासिक-धर्म की अनियमितता के कारण भी श्वेत प्रदर और रक्त प्रदर रोग होता है। श्वेत प्रदर यदि शत्रु है तो रक्त प्रदर महाशत्रु। इसमें भारी मात्रा में और ज्यादा समय तक रक्त स्राव होता है। मासिक-धर्म के समय अत्यधिक रक्त स्राव होना रक्त प्रदर का लक्षण होता है। निम्न घरेलू  नुस्खा का प्रयोग रक्त प्रदर  में लाभप्रद है।

 (पढ़ें---श्वेत प्रदर का घरेलू इलाज)

       उपचार-- बारीक हरी ताजी दूब को शक्कर के साथ महीन पीस लें। इस मिश्रण को एक ग्लास पानी में घोलकर छान लें। रोज एक ग्लास इस रस वाले पानी को पीने से कुछ हीं दिनों में रक्त प्रदर ठीक हो जाता है।

           एक और लाभप्रद उपचार है। केले के एक ताज़ा पत्ते को अच्छे से साफ करके इसके टुकड़े करके पीस लें। महीन काट लें अथवा थोड़ा मोटा पीस लें। इस पत्ते को दूध में डालकर खीर की तरह पका लें। इस खीर को तीन-चार दिन तक प्रयोग करने से रक्त प्रदर और श्वेत प्रदर दोनों में लाभ होता है। 

            रक्त प्रदर के रोगी इस खीर के साथ माहवारी सुधारने वाले अशोक के काढ़े का भी सेवन करे तो जल्द लाभ होगा।


 (पढ़ें-- झुर्री खत्म करने का घरेलू इलाज)



Rakt pradar/ रक्तप्रदर का आसान घरेलू इलाज Rakt pradar/ रक्तप्रदर का आसान घरेलू इलाज Reviewed by Ragini Rani on January 11, 2019 Rating: 5

No comments:

Thanks for comments

Powered by Blogger.