vomiting, वमन, उल्टी करवाने का घरेलू नुस्खा
पेट में पित्त के बढ़ जाने से बेचैनी और घबराहट होने लगती है। जी मिचलाता है, उल्टी होने जैसा लगता है लेकिन उल्टी होता नहीं है। इसके कारण कभी - कभी सिर भी दर्द करने लगता है। पेट में मरोड़ एवं दर्द होता है। बार - बार कोशिश करने पर भी जब उल्टी ना हो तो उल्टी लाने के लिए निम्न घरेलू उपाय को किया जा सकता है।
दो कप पानी में दो चम्मच मुलेठी का पाउडर डालकर खौलाते हुए इस पानी को आधा कप कर लें (सूखी खांसी के काढ़े की तरह)। अब इस आधे कप काढ़े में एक चम्मच राई का पाउडर मिलाकर रोगी को पिला दें। इस मिश्रण को पीने से उल्टी हो जाती है। उल्टी होने के कारण पेट में जमा पित्त या कफ निकल जाता है। पेट दर्द भी ठीक हो जाता है। यह उपाय अपच, छाती में कफ जमना, food poisoning आदि में भी लाभप्रद होता है।
लगातार हिचकी से परेशान हैं तो अपनायें घरेलू नुस्खा
vomiting, वमन, उल्टी करवाने का घरेलू नुस्खा
Reviewed by Ragini Rani
on
January 13, 2019
Rating:
No comments:
Thanks for comments