ठंढ या खांसी से छाती में कफ जमने का घरेलू इलाज
KHANSI KA GHARELU ILAZ
छाती और गले में जब कफ जमा हो जाता है तो श्वांस की शिकायत शुरू हो जाती है। छाती में भारीपन सा महसूस होने लगता है तथा खांसी भी हो जाती है। समय के साथ रोग बढ़ता ही जाता है। इस स्थिति से निकलने हेतु निम्न नुस्खा आजमाया जा सकता है।
(पढ़ें--- सूखी खांसी का अचूक घरेलू इलाज)
एक ग्लास पानी में 10-12 यूकेलिप्टस के पत्तों को साफ करके डाल दें। धीमी आंच पर इस पानी को उबालें। जब पानी आधा रह जाये तो एक कप गाय का दूध मिला दें। साथ हीं इसमें थोड़ी सी अदरक, एक लौंग और दो काली मिर्च को कूट कर डाल दें। स्वाद के लिए थोड़ी सी शक्कर या मिश्री डालकर उबाल लें। अच्छे से उबलने के बाद आंच बंद कर दें। रात में सोने से पहले इसे पीकर सो जाएं। कुछ ही दिनों के प्रयोग से कफ और कफ से होने वाली परेशानी दोनों दूर हो जाती है।
जिन्हें बवासीर की परेशानी हो अदरक का प्रयोग ना करें।
Tonsil की परेशानी में करें घरेलू इलाज
ठंढ या खांसी से छाती में कफ जमने का घरेलू इलाज
Reviewed by Ragini Rani
on
January 05, 2019
Rating:
No comments:
Thanks for comments