चेहरे का अनचाहा बाल हटाने का आसान घरेलू इलाज
Home made hair removal
कुछ महिलाओं के चेहरे पर अत्यधिक अनचाहे रोएं हो जाते हैं। किन्ही के होठों के ऊपर, किन्हीं के ललाट पर तो किन्हीं के गालों पर अनचाहे रोएं हो जाते हैं। इन्हें हटाने में हजारों रुपये पार्लर मे खर्च हो जाते हैं। यदि आप भी इस फालतू खर्च को रोकना चाहते हैं तो निम्न उपाय को आजमा सकते हैं।
(पढ़ें--- मुहांसे/pimples का घरेलू इलाज)
एक चम्मच मैदा, एक चम्मच बेसन, एक चम्मच शहद और आवश्यकतानुसार नींबू का रस मिलाकर गाढ़ा लेप तैयार करें। अब इस hair removal लेप को अनचाहे रोएं पर लगा लें। जब सूखने लगे तो इसे हल्के हाथों से रगड़ कर छुड़ा लें। कुछ दिनों के प्रयोग से रोएं धीरे-धीरे समाप्त हो जाते हैं। यह उबटन चेहरे को साफ करने में भी मदद करता है। लगातार उपयोग से त्वचा के उस हिस्से में बाल उगना कम हो जाता है।
(पढ़ें---झुर्रियों का घरेलू इलाज)
कुछ महिलाओं के चेहरे पर अत्यधिक अनचाहे रोएं हो जाते हैं। किन्ही के होठों के ऊपर, किन्हीं के ललाट पर तो किन्हीं के गालों पर अनचाहे रोएं हो जाते हैं। इन्हें हटाने में हजारों रुपये पार्लर मे खर्च हो जाते हैं। यदि आप भी इस फालतू खर्च को रोकना चाहते हैं तो निम्न उपाय को आजमा सकते हैं।
(पढ़ें--- मुहांसे/pimples का घरेलू इलाज)
एक चम्मच मैदा, एक चम्मच बेसन, एक चम्मच शहद और आवश्यकतानुसार नींबू का रस मिलाकर गाढ़ा लेप तैयार करें। अब इस hair removal लेप को अनचाहे रोएं पर लगा लें। जब सूखने लगे तो इसे हल्के हाथों से रगड़ कर छुड़ा लें। कुछ दिनों के प्रयोग से रोएं धीरे-धीरे समाप्त हो जाते हैं। यह उबटन चेहरे को साफ करने में भी मदद करता है। लगातार उपयोग से त्वचा के उस हिस्से में बाल उगना कम हो जाता है।
(पढ़ें---झुर्रियों का घरेलू इलाज)
चेहरे का अनचाहा बाल हटाने का आसान घरेलू इलाज
Reviewed by Ragini Rani
on
January 03, 2019
Rating:
No comments:
Thanks for comments