चेहरे की झाइयां खत्म करने का आसान घरेलू इलाज
चेहरे पर झाइयां (छाहीं), आँखों के नीचे काले घेरे या sun burn हो जाये तो चेहरा भद्दा और कुरूप दिखने लगता है। गोरा चेहरा भी झाइयों के कारण सांवला दिखने लगता है। तेज धूप में काम करने के कारण, चेहरा एवं शरीर का खुला हिस्सा धूप की गर्मी में जल जाता है। जलने के कारण वह हिस्सा काला हो जाता है। इनसे छुटकारा पाने के लिए बार बार parlour का चक्कर लगाना बहुत ही खर्चीला होता है। इन सारी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए आप निम्न घरेलू नुस्खा आजमा सकते हैं।
एक चम्मच तुलसी पत्ते का रस, एक चम्मच सेव का रस और दो चम्मच नींबू का रस ले लें। सभी को अच्छे से मिलाकर प्रभावित त्वचा पर मलें। अच्छे से मलने के बाद लगभग आधा घण्टा इसे लगा रहने दें। आधे घन्टे बाद गुनगुने पानी से धो लें। कुछ ही दिनों के प्रयोग से झाइं, काले घेरे और sun burn सभी खत्म हो जाएंगे और चेहरे में भी चमक आ जायेगा।
झुर्रियों से छुटकारा पाने का घरेलू इलाज
बालों की रूसी (dandruff) खत्म करने का घरेलू इलाज
चेहरे की झाइयां खत्म करने का आसान घरेलू इलाज
Reviewed by Ragini Rani
on
January 05, 2019
Rating:

No comments:
Thanks for comments