sukhi khansi, सूखी खांसी (dry cough) का बहुत ही आसान घरेलू इलाज
सूखी खांसी का सफल घरेलू उपचार
सूखी खांसी में कफ जल्दी नहीं निकलता। बहुत खांसने पर कभी निकलता है कभी नहीं निकलता है। बार-बार खांसने से गला एवं सीना में भी दर्द होने लगता है। कफ निकल जाने पर रोगी को बहुत राहत मिलती है। सूखी खांसी में कफ निकालने के लिए निम्न नुस्खा को आजमाया जा सकता है।
(पढ़ें--vomating से कफ निकालने का तरीका)
सूखी खांसी का इलाज --- मुलेठी को पीसकर पाउडर बना लें। दो कप पानी में एक चम्मच मुलेठी पाउडर डालकर उबालें। उबालते-उबालते जब पानी एक चौथाई यानी आधा कप बचे तो आंच बंद कर दें। इस पानी का आधा हिस्सा सुबह में तथा शेष आधा हिस्सा रात में सोने से पहले सेवन कर लें। तीन - चार दिन के प्रयोग से कफ ढीला होकर आसानी से निकल जाता है। इस नुस्खे का सेवन कफ वाली खांसी एवं दमा रोग में भी लाभप्रद होता है।
Tonsils ठीक करने का आसान घरेलू इलाज
sukhi khansi, सूखी खांसी (dry cough) का बहुत ही आसान घरेलू इलाज
Reviewed by Ragini Rani
on
January 13, 2019
Rating:
No comments:
Thanks for comments