Urine problem ke gharelu upay/ पेशाब में जलन का घरेलू इलाज
मूत्र विकार के कारण एवं घरेलू इलाज
अत्यधिक गर्मी अथवा गर्म प्रकृति के पदार्थों के अधिक मात्रा में सेवन से मूत्राशय पर प्रभाव पड़ता है। इसके कारण पेशाब में जलन होती है तथा पेशाब बूंद-बूंद करके होता है। इस दौरान पेशाब का रंग भी गहरा पीला हो जाता है। ऐसे में बहुत कष्ट सहना पड़ता है। शरीर की आवश्यकता से कम मात्रा में पानी पीने से भी मूत्रमार्ग में जलन की समस्या होती है। इस परेशानी से बचने के लिए निम्न घरेलू उपाय अपनाया जा सकता है।
(पढ़ें--माहवारी/mensesके कष्ट का घरेलू इलाज)
सबसे पहले तो गर्म पदार्थों जैसे - चाय, कॉफी आदि का सेवन बंद कर दें। अब एक कप दूध और एक कप पानी में शक्कर मिलाकर शर्बत बना लें। दिन में दो से तीन बार इस शर्बत का सेवन करें। जलन ज्यादा हो तो मोटे तौलिये को गीला करके पेट पर नाभि से नीचे की ओर रख लें। 15-20 मिनट बाद तौलिये को हटा दें। कुछ हीं दिनों के प्रयोग से लाभ होने लगता है। पेशाब में किसी भी तरह की परशानी हो सौंफ का काढ़ा सेवन करना बहुत ही लाभप्रद होता है।
गोंद का शर्बत भी मूत्र विकार में लाभप्रद होता है। मुत्रावरोधि व्याधि में करेले का सेवन भी लाभप्रद होता है।
(पढ़ें--- मेथी के आयुर्वेदिक गुण एवं उपयोग)
Urine problem ke gharelu upay/ पेशाब में जलन का घरेलू इलाज
Reviewed by Ragini Rani
on
January 04, 2019
Rating:
No comments:
Thanks for comments